पोर्टेबल ऍ़प्स क्या होते है? यह कैसे उपयोग करें?

पोर्टेबल ऍप्स क्या होते हैं? यह विषय मे आगे जाने से पहले यह जान ले कि कंप्यूटर और लैपटॉप में हम किस तरह के और कौन-कौन से ऍ़प्लीकेशन या कहें ऍप्स यूज करतें हैं।

ऍ़प्लीकेशन का उपयोग यह हमारे कार्य पर निर्भर करता है, हमारा कार्य किस प्रकार का है और हमें इसलिए कौनसा ऍ़प्लीकेशन उपयोग के लिए सही रहेगा। जैसे हमें कोई डॉक्युमेंट बनवाना हो जिसमे अक्षरो को रंग और कई तरह के इफेक्ट का इस्तेमाल करना हो तब “वर्ड” एडिटर सही रहेगा। प्रेझेन्टेशन के लिए पॉवरपॉईंट, सिस्टीम को कार्यक्षम रखने के लिए ऍ़न्टी-व्हायरस, सिस्टीम क्लीनअप…, कंप्यूटर या लॅपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाह रहें तब इंटरनेट ब्राऊजर… आदि निम्न प्रकारके ऍ़प्लीकेशन हमारे द्वारा इस्तेमाल में लाये जाते है।

पोर्टेबल ऍ़प्स क्या होते है? | Portable Apps Kya Hai

कंप्यूटर सिस्टीम में कई तरह के ऍ़प्लीकेशन का इस्तेमाल होता है। यह ऐसे ऍ़प्लीकेशन होते जो हमें स्थापित (Install-इन्स्टॉल) करना जरुरी होता है। इन्स्टॉल हो जाने बाद यह ऍ़प्लीकेशन कंप्यूटर या लैपटॉप द्वारा उपयोग कर सकते हैं। जब इस तरह के ऍ़प्लीकेशन कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं, तब उसी कंप्यूटर पर इसका उपयोग संभव है।

लेकिन मान लो यही ऍ़प्लीकेशन कोई और कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करना हो तब फिरसे वह ऍ़प्लीकेशन उस दूसरे कंप्यूटर में इंस्टॉल करना जरुरी होता है और स्थापना (Install-इन्स्टॉल) पुर्ण हो जानक के बाद इसका उपयोग उस दूसरे कंप्यूटर पर कर सकते हैं। पोर्टेबल ऍ़प्स या ऍ़प्लीकेशन के संदर्भ में ऐसा नहीं होता है।

“पोर्टेबल ऍ़प्स” ऍ़प्लीकेशन का वह प्रकार होता है जो कंप्यूटर में बगैर काई स्थापना के (Install-इन्स्टॉल) उपयोग कर सकते है। सेंकडरी स्टोरज डिवाइसेस मे ऍ़प्लीकेशन निश्चीत स्थान पर एक्स्ट्रॅक्ट (लोकेशन पर स्थापित) करने के बाद यह पोर्टेबल ऍप्स अलग-अलग कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग किये जा सकते है। और यह विशेषता “पोर्टल एप्स” को खास पहचान प्रदान करता है।

पोर्टेबल ऍ़प्स कैसे उपयोग करें?

पोर्टेबल ऍ़प्स उपयोग के लिए सेंकडरी स्टोरज डिव्हाईस की आवश्यकता होती है। पेन ड्राईव्ह, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क… जैसे सेंकडरी स्टोरज उपयोग में लाए जा सकते हैं। पोर्टेबल ऍ़प्सके लिए पेन ड्राईव्ह यह सही विकल्प है। क्योंकि यह सेंकडरी स्टोरज डिव्हाईस असानी से उपलब्ध होते है और इनका उपयोग करना सरल होता है।

पोर्टेबल ऍ़प्स ऑनलाईन कई वेबसाईड पर उपलब्ध है, इन्हे डाऊनलोड करना होता है। डाऊनलोड कि हुई ऍ़प .zip, .exe, .rar, .7z… फाईल फॉरमेंट में हो सकती है। डाऊनलोड कि गई फाईल एक्स्ट्रॅक्ट (लोकेशन पर स्थापित) करनी होती या पेनड्राइव में संग्रहीत (Set/Save) करनी होती है।

पेनड्राईव मे ऍ़प्स सेट करने से पहले यह जान ले किं आप कितने ऍ़प पेनड्राईव द्वारा उपयोग में लाने वाले हो। एक से ज्यादा कई प्रकारके पोर्टेबल ऍ़प्स उपयोग में लाना चाह रहें है तो ऊन्हे अलग-अलग नए फोल्डर में एक्स्ट्रॅक्ट (लोकेशन पर स्थापित) कर सकते हैं, जिसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

चुने हुए हर नये ऍ़प के लिए नया फोल्डर बनाकर इसका पुर्ण सेट-अप करना ज्यादा योग्य रहेगा, यह इसलिए जरुरी है क्योंकि पोर्टेबल एप्स के माध्यम से किए हुए पूरे कार्य या पोर्टेबल एप्स के द्वारा बानाई हुई फाइल (डॉक्युमेंट, प्रेझेन्टेशन, इमेज आदी) उसी फोल्डर में सेव रहती है जहाँ यह फोल्डर का लोकेशन स्थित है। अगर आप चाहें तो यह फाईल्स किसी अन्य फोल्डर या लाकेशन पर सेव्ह कर सकते हैं।

पोर्टेबल ऍप्स की यह प्रक्रिया पुर्ण कर उस पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हुए आप अलग-अलग कंप्यूटर में यह ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हर बार अलग-अलग कंप्यूटर में कोई भी स्थापना (Install-इन्स्टॉल) या सेट-अप करने की जरूरत नहीं होती है।

पोर्टेबल ऍप्स का सेट-अप एक बार जब पेनड्राइव में हो जाता है तब हम यह पेनड्राइव और इसमें स्थापित की गई ऍप्स् या कहें ऍ़प्लीकेशन को कोई भी कंप्यूटर में आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

पोर्टेबल ऍ़प्स कहाँ उपलब्ध है?

पोर्टेबल ऍ़प्स https://portableapps.com/ इस वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। यह वेबसाईड पर बहोत सारे उपयोगी ऍ़प्लीकेशन नि:शुल्क उपलब्ध है।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

जब भी हम पोर्टेबल ऍ़प्स इस्तेमाल कर रहे हैं होते हैं और हमारा पेनड्राइव कंप्यूटर से लगा हुआ हो तब पेनड्राइव सीधे ना निकाले उसे मेन्यूअली कंप्यूटर से रिमूव्ह करें और उसके बाद पेन ड्राइव कंप्यूटर से अलग करें। यह इसलिए जरुरी है अगर कोई ऍ़प आपके कॉम्प्युटर में चल रहा है (Running) है और तब आप इसे बिना रिमूव्ह करे निकालते है तब वह ऍ़प्लीकेशन या पेन ड्राईव निष्क्रीय (Corrupt करप्ट) होने किं संभावना रहती है।

पोर्टेबल ऍ़प्स के जरिए से हम जो भी डाक्यूमेंट या कहें फाइल बना रहे हैं तो उसका बैकअप अवश्य लें। यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि हमारा कार्य जो हम कर चुके हैं वह किसी कारणवश निष्क्रीय (Corrupt करप्ट) या डिलीट ना हो और इसी कारण वश हमें अपने फाइल या डाक्यूमेंट का बैकअप लेते रहना चाहिए।

कंप्यूटर या लैपटॉप में पोर्टेबल ऍ़प्स इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चीत कर ले कि उस कंप्यूटर में कोई मालवेअर या वाइरस तो नहीं है। ऐसी संभावना में कंप्यूटर को ऍ़ंटी-वाइरस से अच्छे से स्कैन करने कि आवश्यकता है। ऍ़ंटी-वाइरस स्कॅन पुरा होने के उपरान्त कंप्यूटर या लैपटॉप को पेनड्राइव द्वारा पोर्टेबल एप्स आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कंप्यूटर वाइरस से ग्रसित है तो इसका उपयोग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *